जन्माष्टमी पर स्कूल फंक्शन के लिये बच्चों को कैसे करें तैयार

आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने नन्हे-मुन्नों को आसानी से स्कूल फंक्शन के लिये तैयार कर सकते हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 10:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 01:30 PM (IST)
जन्माष्टमी पर स्कूल फंक्शन के लिये बच्चों को कैसे करें तैयार

त्योहारों का मौसम आते ही बच्चों के स्कूलों में भी आये दिन उत्सवों का आयोजन होता रहता है। इसी कड़ी में जन्माष्टमी का उत्सव आने ही वाला है। जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल में होने वाले फंक्शन के लिये छात्र और छात्राओं को कृष्ण और राधा की पोशाक में सजकर आने के लिये कहा जाता है। ऐसे में माता-पिता की चिंता बढ़ जाती है कि बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल फंक्शन के लिये कैसे तैयार करें। तो आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने नन्हे-मुन्नों को आसानी से स्कूल फंक्शन के लिये तैयार कर सकते हैं।

-सबसे पहले स्कूल की टीचर से फंक्शन की पूरी जानकारी ले लें और यदि स्कूल से सर्कुलर मिला है तो उसे ध्यान से पढ़ लें क्योंकि फंक्शन से पहले फंक्शन के दिन और समय की जानकारी होना अति आवश्यक हैं।

-बच्चों को कौन सा किरदार निभाना है टीचर से इस बारे में पता कर लें।

-आजकल फंक्शन के लिये ड्रेस किराये पर भी मिल जाती है। अगर आप ड्रेस किराये पर लेना चाहते हैं तो फंक्शन से 4-5 दिन पहले ही दुकान पर जाकर ड्रेस देख आयें और दुकानदार का फोन नंबर ले लें।

- अगर आप डे्रस खरीदना चाहते हैं तो वो भी आपको आसानी से मिल जायेगी।

- ड्रेस किराये पर लेते समय उनके मुकुट, बांसुरी और गहनों का भी मुआयना कर लें कहीं ऐसा न हो कि वो टूटे हुए या देखने में पुराने हों।

-अगर घर में बांसुरी पहले से ही है तो उस पर गोटा लगाये और उसके कोने पर एक मोर का पंख लगाकर उसे सजाया जा सकता है।

- अगर आपकी बेटी राधा का किरदार निभा रही है और उसके पास लहंगा है तो आप उसे वो भी पहना सकती हैं। लहंगा अगर साधारण सा है तो उस पर भारी चुन्नी लेकर उसे हैवी लुक दिया जा सकता है।

- आप चाहें तो अपनी किसी कढ़ाईदार साड़ी को दोहरा करके हाथ से सिलाई कर घर में ही टैम्परेरी लहंगा तैयार किया जा सकता है और फंक्शन के बाद इसे खोला भी जा सकता है।

बच्चों का मेकअप कैसे करें:

- तैयार करते समय बच्चों के हाथों में आलता लगायें।

- चेहरे पर फाउंडेशन अच्छी तरह मल दें।

-उसके बाद आंखों पर आईलाइनर और मस्कारा लगाना न भूलें। लाइनर थोड़ा मोटा और लंबा लगाने से आंखें अधिक सुंदर लगेंगी।

- गालों पर रूज और शिमर लगायें।

-माथे पर टीका अवश्य लगायें।

- होठों पर लाल रंग की लिपिस्टिक लगायें।

-कृष्ण के सिर में मुकुट लगाकर मोर का पंख लगाना न भूलें।

- राधा के बालों को गजरें से सजाया जा सकता है।

- गले में बड़े मोतियों की रंग बिरंगी और सुनहरी मालायें पहना दें।

-बच्चों के कानों में अधिक भारी इयररिंग्स न पहनायें इससे उन्हें परेशानी हो सकती है।

ध्यान रहे कि बच्चों को मेकअप का सभी सामान अच्छी क्वालिटी का हो जिससे बच्चों की नाजुक त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

-बबीता कश्यप

READ: जन्माष्टमी पर कान्हा तोड़ेंगे केक वाली मटकी

chat bot
आपका साथी