एप्पल वन की नीलामी

दुनिया के शुरुआती कम्प्यूटर में से एक है एप्पल 1 कम्प्यूटर। इन दिनों इस एंटीक पीस की नीलामी की चर्चा खूब हो रही है। जब यह कम्प्यूटर बाजार में उतारा गया था, इसकी मेमोरी क्षमता थी बस 4 केबी की। दोस्तो, यह भी जानना रोचक है कि आज की तरह इस कम्प्यूटर को लोग मॉनिटर आ

By Edited By: Publish:Fri, 12 Jul 2013 11:35 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2013 11:35 AM (IST)
एप्पल वन की नीलामी

दुनिया के शुरुआती कम्प्यूटर में से एक है एप्पल 1 कम्प्यूटर। इन दिनों इस एंटीक पीस की नीलामी की चर्चा खूब हो रही है। जब यह कम्प्यूटर बाजार में उतारा गया था, इसकी मेमोरी क्षमता थी बस 4 केबी की। दोस्तो, यह भी जानना रोचक है कि आज की तरह इस कम्प्यूटर को लोग मॉनिटर और कीबोर्ड के साथ नहीं खरीदते थे। इसकी बिक्री बिना वीडियो मॉनिटर और की बोर्ड के होती थी। ग्राहकों को अलग से मॉनिटर और की-बोर्ड खरीदना पड़ता था। 10 गौरतलब है कि स्टीब जॉब्स ने इस कम्प्यूटर को अपने पार्टनर स्टीव वोजनिक के साथ मिलकर बनाया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी