मेक्सिकन स्पाइसी राइस

इस वीकेंड कुछ अलग जायके का लीजिए मजा

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 01:19 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 01:20 PM (IST)
मेक्सिकन स्पाइसी राइस
मेक्सिकन स्पाइसी राइस

विधि :

चावलों को उबालकर पानी से निकालकर ठंडा होने दें। एक पैन में तेल गर्म करें इसमें शिमला मिर्च, प्याज, बंदगोभी डालकर फ्राई करके प्लेट में निकाल लें। अब इसी पैन में टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चीनी और सॉस डाल दें अब इसमें फ्राई की हुई सब्जियां भी डाल दें और इस सारे मिश्रण को उबले हुए चावलों में डाल दें। अच्छी तरह मिलाकर 10-12 मिनट के लिए ओवन में रखकर बेक करें।

chat bot
आपका साथी