राइस या रोटी हर किसी का स्वाद बढ़ा देगा 'चुकंदर कोरमा', जानें इसे बनाने का तरीका

चुकंदर का कोरमा हो सके सुनकर आपको इतना अच्छा न लगे लेकिन बनने के बाद ये दिखने में जितना शानदार लगता है उतना ही स्वादिष्ट भी होता है। तो आइए जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 02:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 02:31 PM (IST)
राइस या रोटी हर किसी का स्वाद बढ़ा देगा 'चुकंदर कोरमा', जानें इसे बनाने का तरीका
राइस या रोटी हर किसी का स्वाद बढ़ा देगा 'चुकंदर कोरमा', जानें इसे बनाने का तरीका

विधि :

- चुकंदर को छीलकर उसके छोटे-छोटे चौकोर पीस काट लें।
- कुकर में चुकंदर और नमक डालकर तीन सीटी आने तक पका लें।
- इसके बाद नारियल, चना दाल और हरी मिर्च को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
- फिर एक पैन में एक टीस्पून तेल डालकर उसमें लौंग, इलायची और दालचीनी डालकर फ्राई कर लें।
- साथ ही प्याज डालकर भून लें।
- इसके बाद इसमें टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गर्म मसाला पाउडर डालकर दो से तीन मिनट तक भूनें।
- फिर इसमें उबली हुई चुकंदर और नारियल डालकर तीन से चार मिनट तक पका लें।
- फिर इसे सर्विंग बाउल में निकालें और हरे धनिए से गार्निश। करके गर्म रोटी के साथ सर्व करें।

Pic credit- foodfashionparty/Pinterest

chat bot
आपका साथी