Watermelon Recipes: वजन कम करना हो या चाहिए ग्लोइंग स्किन, तरबूज है सबसे फायदेमंद

गर्मियां शुरू हो गई हैं और मार्केट में तरबूज भी आने लगे हैं,जो काफी हेल्दी और रिफ्रेशिंग होते है। तो इस बार गर्मियों में तरबूज से बनाएंगे कुछ इंटरेस्टिंग ड्रिंक्स, हेल्दी शेक्स और मॉकटेल्स।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 08:57 AM (IST)
Watermelon Recipes: वजन कम करना हो या चाहिए ग्लोइंग स्किन, तरबूज है सबसे फायदेमंद
Watermelon Recipes: वजन कम करना हो या चाहिए ग्लोइंग स्किन, तरबूज है सबसे फायदेमंद

विधि :

वॉटरमेलन जैपर
सबसे पहले तरबूज, नींबू और अदरक को एक साथ मिक्सर जार में डालकर लगभग दो मिनट तक पीस लें।
इसके बाद इसे किसी मोटी छन्नी से छान लें।
फिर इसमें काली मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद इसे सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर से आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें।

वॉटरमेलन पंच

सबसे पहले तरबूज, पुदीना और चीनी को ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड करके छान लें।फिर इसमें अंगूर का रस, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

इसे सर्विंग गिलास में आधा भर दें। फिर इसमें ऊपर से आइस क्यूब और सोडा डालें और पुदीने की पत्तियां और तरबूज के टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें।

वॉटरमेलन शेक

सबसे पहले तरबूज के कुछ टुकडों को छोड़कर बाकि सभी टुकड़ों को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीसकर प्यूरी बना लें।

फिर इसमें चीनी और दूध डालें और फिर से एक मिनट तक पीस लें जिससे चीनी अच्छे से घुल जाए।

इसके बाद बचे हुए तरबूज के टुकड़ों को बारीक काट लें। फिर इसे सर्विंग गिलास में डालें और ऊपर से एक स्कूप आइसक्रीम और तरबूज और दूध की प्यूरी डालने के बाद ऊपर से एक टीस्पून कुटी हुई बर्फ और थोड़ी सी आइसक्रीम डालकर सर्व करें।


वॉटरमेलन मॉकटेल

मिक्सर जार में कटा तरबूज, पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डालकर पीस लें।

सर्विंग गिलास में आइस क्यूब्स डालें और ऊपर से तरबूज और पुदीने का मिक्सचर डालकर गिलास को आधा भर दें।

ऊपर से सोडा और कुछ पुदीने की पत्तियां डालें।

नींबू के स्लाइस को एक साइड से थोड़ा काट दें और गिलास के किनारों पर लगाकर ड्रिंक सर्व करें।

तरबूज के फायदे

तरबूज में लाइकोपिन काफी मात्रा में होता है जो कि ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

तरबूज कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करता है जो कि हार्ट संबंधी बीमारियों को रोकने में काफी मददगार है।

तरबूज में पानी के साथ-साथ फाइबर भी होता है जो वेट कम करने में भी मदद करता है।

तरबूज में विटामिन ए, सी, काफी मात्रा में होता है। विटामिन ए बॉडी के इम्यून सिस्टम और आंखों के लिए अच्छा होता है।

तरबूज बॉडी को डीहाइड्रेशन से भी बचाता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है।

तरबूज में विटामिन बी-6 होता है, जो दिमाग को तेज बनाता है।

chat bot
आपका साथी