वरूण धवन को पसंद है वड़ा पाव

कई सारी हिट फिल्में दे चुके एक्टर वरूण धवन को खाने में वड़ा पाव बहुत पसंद है। इसकी एक वजह ये भी है कि इसे बनाना बहुत आसन है। जिसे आप घर में आसानी से बना सकती हैं। जानते हैं इसके रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 04:30 PM (IST)
वरूण धवन को पसंद है वड़ा पाव
वरूण धवन को पसंद है वड़ा पाव

विधि :

एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें राई, करी पत्ता और हींग डालकर एक मिनट तक भून लें। अब हरी मिर्च, लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर 30 सेकेंड के लिए भून लें। अब इसमें मैश किए हुए आलू, नमक, नींबू का रस और हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें और इसे 3-4 मिनट तक पकने दें। इसके बाद मिक्सचर के ठंडा होने पर इसके छोटे बॉल्स बना लें। अब एक बाउल में बेसन, मिर्च पाउडर, नमक, बेकिंग सोडा, तेल और हींग डालकर मिक्स करें। और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब कड़ाही में तेल गरम करें और बेसन के मिक्सचर में आलू के बॉल्स को डिप करें और गर्म तेल में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन, नारियल और नमक डालकर धीमी आंच
पर 2 से 3 मिनट तक भून लें। ठंडा होने के बाद लाल मिर्च पाउडर और तेल डालकर मिक्स करें और पीसकर उसकी चटनी बना लें। अब पाव को बीच से काटकर दोनों तरफ अच्छे से चटनी लगा लें और बीच में बड़ा रखें। हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

chat bot
आपका साथी