पकौड़े हों या समोसे किसी के भी साथ खा सकते हैं 'नागा टोमैटो चटनी', जानें इसकी क्विक रेसिपी

जरूरी नहीं पकौड़े या समोसे को धनिया-पुदीना की चटनी के साथ ही सर्व किया जाए। आप चाहें तो थोड़ी सी मेहनत करके तैयार कर सकते हैं नागा टोमैटो चटनी। जो है बेहद स्वादिष्ट।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 12:30 PM (IST)
पकौड़े हों या समोसे किसी के भी साथ खा सकते हैं 'नागा टोमैटो चटनी', जानें इसकी क्विक रेसिपी
पकौड़े हों या समोसे किसी के भी साथ खा सकते हैं 'नागा टोमैटो चटनी', जानें इसकी क्विक रेसिपी

विधि :

कड़ाही में पानी को गर्म करने को रखें।

इसमें टमाटर, अखरोट और बची सामग्री डालकर पकाएं।

पानी सूख जाए तो समझें चटनी तैयार है। आप चाहें तो मिक्सचर को ब्लेंडर में डालकर पीस भी सकते हैं लेकिन इसका मज़ा पीसकर खाने में नहीं है।

रूम टेंपरेचर पर चटनी को ठंडा कर स्टफ्‍ड पराठे के साथ सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, themagicsaucepan

chat bot
आपका साथी