हाउस पार्टी के लिए घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल 'तवा तंदूरी पनीर'

हाउस पार्टी के लिए घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल तंदूरी पनीर बनाना हो तो यहां दी गई रेसिपी को करें फॉलो। यकीनन इसे खाकर लोग आपके कुकिंग के फैन हो जाएंगे।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 10:59 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 10:59 AM (IST)
हाउस पार्टी के लिए घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल 'तवा तंदूरी पनीर'
हाउस पार्टी के लिए घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल 'तवा तंदूरी पनीर'

विधि :

- एक बोल में मैरिनेशन की सारी सामग्री अच्छी तरह मिक्स करें।
- फिर इसमें प्याज, शिमला मिर्च और पनीर क्यूब्स मिक्स करें और 15 से 20 मिनट के लिए अलग रख दें।
- अब एक स्टिक पर सबसे पहले कच्चा आलू, फिर शिमला मिर्च, पनीर, प्याज और फिर से कच्चा आलू लगाएं।
- इस तरह तीन-चार स्टिक तैयार करें।
- सभी स्टिक्स को नॉन स्टिक या सामान्य तवे पर बटर लगाकर चारों तरफ से सेकें।
- पनीर टिक्का तैयार है, उस पर नींबू का रस और चाट मसाला डालकर सर्व करें।

Pic credit- pexels

chat bot
आपका साथी