नाम ही नहीं स्वाद में भी बहुत खास है 'मटर निमोना', जानें इसकी सीक्रेट रेसिपी

सर्दियों में मिलने वाली मटर से बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब डिश बनाई जा सकती है वो है निमोना। जितना अलग नाम है उतना ही खास है इसका स्वाद, जानेंगे इसकी रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 02:28 PM (IST)
नाम ही नहीं स्वाद में भी बहुत खास है 'मटर निमोना', जानें इसकी सीक्रेट रेसिपी
नाम ही नहीं स्वाद में भी बहुत खास है 'मटर निमोना', जानें इसकी सीक्रेट रेसिपी

विधि :

सबसे पहले मटर को मिक्सी में दरदरा पीस लें। अब एक कड़ाही में तेल गरम करें। इसमें जीरा, तेजपत्ता, हींग डालकर तड़काएं। अब इसमें प्याज का पेस्ट डालकर उसे भूनें। इसके बाद इसमें अदरक-लहुसन पेस्ट और चाहे तो मूंगदाल वड़ी भी डाल सकते हैं। सुनहरा होने पर इसमें टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, कटी मिर्च, गरम मसाला डालकर भूनें। किनारे पर तेल नजर आने लगे इसका मतलब मसाला अच्छी तरह भून चुका है। अब इसमें पीसी हुई मटर, और आलू डालकर थोड़ी देर और भूनें। सब्जी को चावल के साथ खाना है या रोटी के साथ उसके हिसाब से पानी डालें और फिर नमक मिलाएं। कुछ देर और पकने दें। उसके बाद इसमें कटी हरी धनिया डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

chat bot
आपका साथी