गर्मियों में तन और मन को ठंडा कर देगी ये टेस्टी 'गुलकंद कुल्फी'

गर्मियों में मौसम में आइसक्रीम, कुल्फी खाने का मज़ा ही और होता है। मन और तन ठंडा और ताजा हो जाता है। तो आज हम सीखेंगे गुलकंद कुल्फी बनाने की आसान रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 01:31 PM (IST)
गर्मियों में तन और मन को ठंडा कर देगी ये टेस्टी 'गुलकंद कुल्फी'
गर्मियों में तन और मन को ठंडा कर देगी ये टेस्टी 'गुलकंद कुल्फी'

विधि :

एक पैन में 2कप पानी और बादाम डालकर 4-5 मिनट तक उबाल लें।
उबालने के बाद बादाम को आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
इसके बाद बादाम को छील लें।
ग्राइंडर जार में छिले हुए बादाम को आधा कप दूध डालकर बारीक पेस्ट बना लें।
इसके बाद चाशनी बनाने के लिए बर्तन में आधा कप पानी, चीनी और गुलाब की पत्तियां डालकर गाढ़ा होने तक पका लें।
फिर एक छोटे बाउल में दूध और केसर डालकर घोल लें।
अब पैन में दूध डालकर आधा रहने तक पका लें।
फिर इसमें खोया, चाशनी, केसर वाला दूध, गुलकंद और बादाम का पेस्ट मिलाकर चलाते हुए गाढ़ा पेस्ट होने तक पका लें।
इसके बाद इसे ठंडा होेने दें।
हल्का ठंडा होेने पर मिक्सचर को कुल्फी मोल्ड में डालकर फ्रिज में सेट होने के 4-5 घंटे के लिए रख दें। पांच घंटे बाद कुल्फी फ्रिज से निकालें और सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, chefdehome

chat bot
आपका साथी