दाल-चावल के साथ सर्व करने के लिए बेहतरीन सब्जी है 'स्टफ्ड भिंडी', ऐसे बनाएं इसे

भिंडी एक ऐसी सब्जी है तो ज्यादातर लोगों को पसंद होती है तो क्यों न इसे आज कुछ अलग तरीके से बनाएं। जो आई एम स्योर हर किसी को आएगी पसंद। जानते हैं इसकी रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 11 May 2022 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 11 May 2022 04:06 PM (IST)
दाल-चावल के साथ सर्व करने के लिए बेहतरीन सब्जी है 'स्टफ्ड भिंडी', ऐसे बनाएं इसे
दाल-चावल के साथ सर्व करने के लिए बेहतरीन सब्जी है 'स्टफ्ड भिंडी', ऐसे बनाएं इसे

विधि :

- भिंडी धोकर साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।
- एक बोल में सारे मसाले व पनीर को अच्छी तरह मिलाएं।
- प्रत्येक भिंडी में बीच से कट लगाकर उसमें पनीर का मसाला भरें।
- पैन में तेल गरम करें, हींग जीरा चटकाने के बाद प्याज, टमाटर भूनें।
- फिर इसमें पनीर स्टफ्ड भिंडी भूनें और धीमी आंच पर 5 मिनट पकाएं।
- स्टफ्ड भिंडी तैयार है, चपाती या चावल के साथ सर्व करें।

Pic credit- Sailusfood/Pinterest

chat bot
आपका साथी