रिमझिम बारीश में लें क्रिस्पी 'चावल के पकौड़ों' का मजा

पकौड़ों को खाने का मजा तो बारिश की फुहारों में ही आता है। प्याज, आलू, पालक और दाल के अलावा आप बचे हुए चावल से भी तैयार कर सकती हैं टेस्टी पकौड़ा, जानेंगे इसकी रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 04:33 PM (IST)
रिमझिम बारीश में लें क्रिस्पी 'चावल के पकौड़ों' का मजा
रिमझिम बारीश में लें क्रिस्पी 'चावल के पकौड़ों' का मजा

विधि :

एक बाउल में चावल लेकर उसमें प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, हल्दी, जीरा, अमचूर, लाल मिर्च, बेसन और नमक डालकर अच्छे से मैश करेंगे। आवश्यकतानुसार इसमें पानी मिलाएं। अब इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लें।
कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें। गर्म होने के बाद इसमें ये राइस बॉल्स डालें और आंच धीमी करके इन्हें फ्राई करें। तेज आंच रखने पर ये अंदर से पकेंगे नहीं। सुनहरा होने पर इन्हें निकाल लें।हरी चटनी और चाय के साथ लें गरमा-गरम पकौड़ों का मजा।

chat bot
आपका साथी