प्रेग्नेंसी के बाद जल्द वेट लॉस के लिए खाएं 'राजमा साग', जो है टेस्टी और हेल्दी भी

प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए डाइटिंग या ओवर एक्सरसाइजिंग की जगह खानपान की ओर ध्यान देना ज्यादा जरूरी होता है। तो इसके लिए राजमा साग रेसिपी को करें ट्राय।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Dec 2021 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 28 Dec 2021 12:32 PM (IST)
प्रेग्नेंसी के बाद जल्द वेट लॉस के लिए खाएं 'राजमा साग', जो है टेस्टी और हेल्दी भी
प्रेग्नेंसी के बाद जल्द वेट लॉस के लिए खाएं 'राजमा साग', जो है टेस्टी और हेल्दी भी

विधि :

- पालक को अच्छी तरह धोकर मोटी चलनी में रखें जिससे इसका पानी पूरी तरह निकल जाए।
- पैन में तेल गर्म कर जीरा व हींग से तड़का लगाएं।
- अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।
- जब पेस्ट लगभग भून जाएं तब इसमें कटी हरी मिर्च डालें।
- मसाला अच्छी तरह भून जाने पर इसमें उबला हुआ राजमा व कटी हुई साग डालकर मीडियम आंच पर 4-5 मिनट भूनें।
- बाकी कोई भी मसाले डालने की जरूरत नहीं, पालक जब अच्छी तरह राजमा में मिक्स हो जाए तब इसमें नमक डालें।
- तैयार है साग राजमा, जिसे आप चावल या रोटी किसी के भी साथ एंजॉय कर सकती हैं।

Pic credit- tarladalal

chat bot
आपका साथी