डेजर्ट में खाएं स्वाद से भरपूर 'खजूर हलवा', जिसे बनाना है बेहद आसान

डेजर्ट के लिए रोजाना कुछ नया बनाना मुमकिन नहीं होता, ऐसे में आप खजूर हलवा या बर्फी बनाएं जिसे कई दिनों तक किया जा सकता है एंजॉय।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 09:16 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 09:16 AM (IST)
डेजर्ट में खाएं स्वाद से भरपूर 'खजूर हलवा', जिसे बनाना है बेहद आसान
डेजर्ट में खाएं स्वाद से भरपूर 'खजूर हलवा', जिसे बनाना है बेहद आसान

विधि :

एक पैन में थोड़ा सा घी डालकर धीमी आंच पर काजू-बादाम भून लें और अलग रख दें। इसके बाद पैन में दूध और खजूर डालकर एक बार उबाल लें। उबाल आने पर आंच धीमा कर दें और लगातार चलाते रहें। जब मिक्सचर गाढ़ा हो जाए, तब इसमें फ्राई किए हुए काजू, बादाम, चीनी और घी डालकर लगातार चलाते रहें। मिक्सचर जब पैन के किनारे से चिकनाई छोड़ने लगे, तब इसमें इलायची पाउजर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब गैस बद कर दें। गरमा-गर्म या फिर हल्का ठंडा करके इसे सर्व करें। आप चाहें तो इससे बर्फी भी बना सकते हैं। एक बर्तन में घी लगाकर चिकना कर लें। फिर इसमें मिक्सचर डालकर सेट होने के लिए रख दें। जब यह सेट हो जाए तब इसे अपने मन पसंद शेप में काट कर सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, cookingwithsapana

chat bot
आपका साथी