पार्टी मेन्यू में शामिल बहुत ही लज़ीज़ डिश है 'स्टफ्ड पोटैटो'

आलू को स्टफ्ड करके स्नैक्स के तौर पर खाएं। यह एक पार्टी मेन्यू में शामिल एक लज़ीज़ डिश है। यह घर पर बड़ी ही आसानी से बनाई जा सकती है, कैसे बनाएं इसे जानिए यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 12:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 12:49 PM (IST)
पार्टी मेन्यू में शामिल बहुत ही लज़ीज़ डिश है 'स्टफ्ड पोटैटो'
पार्टी मेन्यू में शामिल बहुत ही लज़ीज़ डिश है 'स्टफ्ड पोटैटो'

विधि :

एक बोल में स्टफिंग की सारी सामग्री लेकर मिलाएं।

आलू को अच्छी तरह डीप फ्राई करें।

इसे मोटे स्लाइसेज़ में काटें। बीच में स्टफिंग भरें। चटपटी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

शेफ टिप्स: स्टफ्ड पोटैटो में स्टफिंग का खासतौर पर ध्यान रखें। पनीर की स्टफिंग इसका स्वाद बढ़ा देती है। लेट्यूस के साथ इसे सर्व करें। आपको एक ही डिश में कई सेहतमंद चीज़ें मिलेंगी।

डीप फ्राई करें...

ध्यान रखें कि इसे शैलो या एयर फ्रायर भी किया जा सकता है, लेकिन इसका असली मज़ा आपको डीप फ्राई करके ही आएगा। ऊपर से काली मिर्च पाउडर छिड़कना न भूलें। इसे एयर फ्रायर करें तो 180 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट तक रोस्ट करें।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/baked-potato-with-cheese_1271527.htm

chat bot
आपका साथी