स्वाद और सेहत से भरपूर पनीर वेजिटेबल पराठे

बच्चों के टिफिन में पैक करना हो या लंच में बनाना हो। पनीर वेजिटेबल पराठा है हर एक के लिए टेस्टी ऑप्शन। जानिए इसकी रेसिपी के बारे में

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:23 PM (IST)
स्वाद और सेहत से भरपूर पनीर वेजिटेबल पराठे
स्वाद और सेहत से भरपूर पनीर वेजिटेबल पराठे

विधि :

आटा तैयार करने के लिए सभी इंग्रेडिएंट्स को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें। अब भरावन मिक्सचर बनाने के लिए एक बाउल में आलू, गाजर, चुकंदर, पनीर, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें और इसके चार बराबर हिस्से कर लें। अब आटे को 4 बराबर भाग में बांटकर लोई बना लें और लोई को हाथों से थोड़ा फैला लें। फिर इसमें भरवां मिक्सचर भरकर अच्छी तरह से बंद कर दें और गोल शेप में बेल लें। अब तवा गरम करें और पराठे को उसपर डालकर एक तरफ से सेंक लें फिर उसे पलटें और उसपर घी लगा दें। पराठे को फिर से पलट दें और दूसरी तरफ भी घी लगा दें और पराठे को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें। इसे दही के साथ बच्चे को सर्व करें।

chat bot
आपका साथी