जीरा राइस या लच्छेदार पराठे के साथ सर्व करें 'पनीर कोफ्ते', नोट कर लें इसकी रेसिपी

लंच या डिनर में कोई सब्जी नहीं है और बस पनीर है तो आप पनीर कोफ्ता कर सकते हैं ट्राय। जिसे आप राइस या रोटी किसी के भी साथ कर सकते हैं सर्व।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2023 12:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2023 12:55 PM (IST)
जीरा राइस या लच्छेदार पराठे के साथ सर्व करें 'पनीर कोफ्ते', नोट कर लें इसकी रेसिपी
जीरा राइस या लच्छेदार पराठे के साथ सर्व करें 'पनीर कोफ्ते', नोट कर लें इसकी रेसिपी

विधि :

- काजू को गुनगुने पानी में 5-6 मिनट तक भिगाकर रखें अब तक बाउल में कोफ्ते वाली सारी सामग्री डालकर मिक्स करें और गोले बनाकर तैयार करें।
- अब एक पैन में तेल गरम करें और मीडियम फ्लेम पर कोफ्ते सुनहरे होने तक फ्राई करके रखें।
- अब पैन में ऑयल डालकर गर्म करें। काजू, टमाटर को सॉफ्ट होने तक पकाएं और गैस बंद करें और नॉर्मल होने दें।
- अब पैन में जीरा, तेज पत्ता डालकर भूने। अब मसाले डालकर भूनें।
- टमाटर पेस्ट डालकर मिक्स करें।
- नमक डालें और मसाले को तेल छोड़ने तक भूनें अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी बनने तक पकाएं।
- अब ग्रेवी को बाउल में डालकर कोफ्ते रखें। मलाई, धनिया पत्ती से गार्निश करें।
- पराठे, पूड़ी या चीले के साथ सर्व करें।

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी