हर किसी को भाएगी पालक-मटर की ये टेस्टी कचौड़ी

सुबह का नाश्ता हो या शाम की चाय, मटर-पालक की टेस्टी कचौड़ी हर किसी को आएगी पसंद। तो आइए जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 03:30 PM (IST)
हर किसी को भाएगी पालक-मटर की ये टेस्टी कचौड़ी
हर किसी को भाएगी पालक-मटर की ये टेस्टी कचौड़ी

विधि :

कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहला आटा गूंथ कर उसे सेट होने के लिए रख देंगे। अब कचौड़ी की स्टफिंग तैयार करेंगे।

हरी मटर को मिक्सी में अच्छे से पीस लेंगे। अब कढ़ाही में तेल गर्म करें। फिर इसमें हींग डालें। इसके बाद मटर डालकर उसे अच्छे से भुनेंगे जिससे उसका मॉइश्चराइजर पूरी तरह से खत्म हो जाए।

इसके बाद इसमें लाल मिर्च, अमचूर, गरम मसाला फिर नमक मिक्स करेंगे। अच्छे से मिला लेंगे। तैयार है कचौड़ी की स्टफिंग।

अब आटे से लोई तैयार कर उसमें इस स्टफिंग को भर उसे गोल्डेन फ्राई कर लेंगे। इसे आप हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Image Credit- cookingwithsapna

chat bot
आपका साथी