नवरात्रि में बिना प्याज-लहसुन के बनाएं स्वादिष्ट 'कटहल कटलेट्स'

नवरात्रि के दौरान ज्यादातर घरों में लहसुन प्याज खाना बंद कर दिया जाता है। ऐसे में कैसे रेसिपी को बनाएं टेस्टी ये एक बड़ा चैलेंज होता है। तो आइए जानते हैं कटहल कटलेट्स बनाना बिना लहसुन-प्याज के।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 05:09 PM (IST)
नवरात्रि में बिना प्याज-लहसुन के बनाएं स्वादिष्ट 'कटहल कटलेट्स'
नवरात्रि में बिना प्याज-लहसुन के बनाएं स्वादिष्ट 'कटहल कटलेट्स'

विधि :

कटहल के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें इन्हें पानी से धोकर उन पर हल्का नमक छिड़ककर रख दें।
आलू धोकर उसे भी काटकर नमक छिड़ककर उसे रख दें।
अब दोनों को कुकर में ६-७ सीटी आने तक उबाल लें।
उबल जाने पर इन्हें मैश कर लें।
अब इनमें ऊपर दिए गए मसाले मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें।
थोड़ी देर बाद इन्हें फ्रिज से निकालकर कटलेट्स का शेप दें और एयर फ्राई कर लें।
धनिया चटनी के साथ सर्व करें।

chat bot
आपका साथी