फेस्टिवल में बनाएं जायकेदार मिठाई 'मोहन पाक'

मोहन पाक फेस्टिवल में बनाने के लिए बेहतरीन मिठाई है जिसका स्वाद आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 04:15 PM (IST)
फेस्टिवल में बनाएं जायकेदार मिठाई 'मोहन पाक'
फेस्टिवल में बनाएं जायकेदार मिठाई 'मोहन पाक'

विधि :

1. एक मोटी तली वाले सॉसपैन में दूध को गर्म करें।
2. कोकोनट के बुरादे में दूध को डालकर 1 घंटे के लिए सोक होने के लिए रख दें।
3. पैन में घी डालें और सोक हुए बुरादे को डालकर करीब 2-3 मिनट के लिए सॉते करें।
4. अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क , शुगर और इलायची पाउडर मिलाएं।
5. कोकोनट पाक के मिक्सचर के ऊपर जब घी आ जाए, तब आंच कम कर उसमें रोज़ वॉटर, ऑरेंज कलर और बारीक कटे हुए काजू मिलाएं।
6. मिक्सचर को ग्रीस की हुई ट्रे या थाली पर निकालकर सेट करें।
7. कोकोनट मोहन पाक को मनचाहे शेप में काटकर चेरी से गार्निश करें।

chat bot
आपका साथी