मैक्रोनी और पास्ता से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स

जब कभी मैक्रोनी, पास्ता या मैगी ज्यादा उबल जाए तो उससे आप तैयार कर सकती है एक दूसरा टेस्टी स्नैक्स और वो है पकौड़े। जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी के बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:23 AM (IST)
मैक्रोनी और पास्ता से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स
मैक्रोनी और पास्ता से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स

विधि :

सबसे पहले मैक्रोनी को एक बाउल में डाल लें और इसमें बारीक कटा प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, चावल का आटा, बेसन, लाल मिर्च, हरी धनिया, मैगी मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छे से मैश कर लें।

अब हथेलियों पर तेल लगाकर इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लें। एक तरफ कढ़ाई गर्म होने के लिए रख दें। जब पूरे बॉल्स बन जाएं तो एक-एक कर इन बॉल्स कढ़ाई में डाल इसे फ्राई कर लें। तैयार हैं गरमा गरम पकौड़े। इन्हें हरी धनिया-पुदीने की चटनी के साथ परोसें।

जब कभी भी मैक्रोनी या पास्ता ज्यादा उबल जाएं तो आप इस रेसिपी को बना सकती है। ऐसा मैगी के साथ भी किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी