बचे चावल से बनाएं 'राइस पैनकेक', मिनटों में चट कर जाएंगे बच्चे

पेश हैं बचे हुए चावल से राइस पैनकेक्स की रेसिपी। इसे कैसे दें नया और हेल्दी ट्विस्ट जानेंगे आज। तो चलिए इस हेल्दी रेसिपी को बनाना शुरू करते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 10:51 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 10:51 AM (IST)
बचे चावल से बनाएं 'राइस पैनकेक', मिनटों में चट कर जाएंगे बच्चे
बचे चावल से बनाएं 'राइस पैनकेक', मिनटों में चट कर जाएंगे बच्चे

विधि :

1. एक बड़े बोल में सारी सामग्री मिलाएं।
2. नॉनस्टिक पैन पर तेल फैलाएं।
3. इस पर स्पैचुला की मदद से छोटे-छोटे पैनकेक बनाते जाएं।
4. तेल डालते जाएं। दोनों ओर से सुनहरा होने तक सेकें।
5. ऊपर से चाट मसाला और नींबू डालें। चटनी के साथ तुरंत सर्व करें।
टिप्स : बच्चों को चावल के पैनकेक खिलाने हैं तो इसमें एक कप कद्दूकस किया मॉज़रेला चीज़ ऐड करें। थोड़ा-सा काली मिर्च पाउडर मिलाएं। बच्चे कॉर्न भी अच्छी तरह खाते हैं, यह भी ऐड करना न भूलें। यकीन मानें बच्चे यह डिश मिनटों में चट कर जाएंगे।

(शेफ सतीश शर्मा से बातचीत पर आधारित)

Pic credit- Freepik

chat bot
आपका साथी