कद्दू की बर्फी

अभी तक आपने कद्दू की सिर्फ सब्जी खाई होगी लेकिन आज हम आपसे शेयर करेंगे कद्दू से बनने वाली बर्फी की रेसिपी। खास त्योहारों पर इन्हें बनाएं और दें हर सरप्राइज ट्रीट।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 08:15 AM (IST)
कद्दू की बर्फी
कद्दू की बर्फी

विधि :

कद्दू की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को छीलकर साफ कर लें। फिर इसे कद्दूकस कर लें या फिर इसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें। इसके बाद कड़ाही में घी डालकर गरम करें। फिर इसमें कद्दू डालकर धीमी आंच पर छह या सात मिनट तक पका लें। जब कद्दू अच्छे से पक जाए तब इसमें चीनी डालें और लगातार चलाते हुए दो मिनट तक भून लें। अब इसमें और 2 टीस्पून घी डालें और एक मिनट तक भून लें, फिर इसमें मावा डालकर पांच मिनट तक लगातार चलाते हुए दो से तीन मिनट तक पका लें।
अब गैस बंद कर दें और इसमें बादाम, पिस्ता, काजू और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।अब एक थाली लें और उसमें घी लगाकर चिकना कर लें. फिर इसमें कद्दू का मिक्सचर डालकर चारों ओर फैला लें। इसे 1 घंटे तक जमने के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद चाकू से इसे छोटे टुकड़ों में काट कर सर्व करें।

chat bot
आपका साथी