लंच में बनाने के लिए झटपट रेसिपी है 'बंगाली मिष्टी पुलाव'

मिष्टी का मतलब बंगाली में मीठा होता है। इस पुलाव को बनाने में गोविंदभोग चावल का इस्तेमाल किया जाता है। यह न मिले तो बासमती चावल भी यूज कर सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 03:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 03:19 PM (IST)
लंच में बनाने के लिए झटपट रेसिपी है 'बंगाली मिष्टी पुलाव'
लंच में बनाने के लिए झटपट रेसिपी है 'बंगाली मिष्टी पुलाव'

विधि :

सॉसपैन में घी डालें। इसमें हल्दी, गरम मसाला और भिगोया चावल डालकर भूनें। अब सारी सामग्री मिलाकर पकाएं। तैयारा है बंगाली पुलाव।

Pic Credit- Freepik

chat bot
आपका साथी