संडे ब्रेकफास्ट में दें हर किसी को सरप्राइज 'ब्रेड पिज्जा' के साथ

पिज्जा का स्वाद हर घर में अपनी पहचान बना चुका है लेकिन रोजाना इसे खाना सेहत के लिए सही नहीं होता, लेकिन संडे ब्रेकफास्ट तो कुछ स्पेशल बनता है। तो इस बार बनाएं ब्रेड पिज्जा और कर दें सबको सरप्राइज।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:17 PM (IST)
संडे ब्रेकफास्ट में दें हर किसी को सरप्राइज 'ब्रेड पिज्जा' के साथ
संडे ब्रेकफास्ट में दें हर किसी को सरप्राइज 'ब्रेड पिज्जा' के साथ

विधि :

ओवन को 15-20 मिनट पहले 180 डिग्री पर प्रीहीट होने के लिए रख दें।

एक बाउल में टमाटर, जालपेनो, प्याज, शिमला मिर्च मिक्स करें।

अब इसमें चिली फ्लैक्स, मिक्स्ड हर्ब्स, ऑरिगेनो और नमक मिलाकर मिक्स करें।

पिज्जा चटनी बनाने के लिए टमेटो केचअप, शेज़वान चटनी और चिली फ्लैक्स को एक बाउल में मिक्स कर लें।

अब ब्रेड के एक साइड इस सॉस को फैलाएं।

फिर उसके ऊपर वेजिटेबल्स वाला मिक्सचर फैलाएं।

उसके ऊपर चीज़ को कद्दूकस को करके फैलाएं।

अब ब्रेड स्लाइस को बेकिंग ट्रे में रखें और इसे ओवन में रखें।

15 मिनट बाद ओवन से निकाल लें।

ब्रेड पिज्जा रेडी है। ऊपर से थोड़ा सा ऑरिगेनो बुरक कर गरमा-गरम सर्व करें।

chat bot
आपका साथी