पेट को ठंडा रखने और सही पाचन के लिए खाने के साथ सर्व करें 'मिक्स्ड वेज रायता'

वैसे तो रायता कभी भी खाया जा सकता है लेकिन गर्मियों से इसका सेवन ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन एक ही तरह का रायता खाकर बोर हो चुके हैं तो आज हम बनाएंगे कुछ अलग।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:05 AM (IST)
पेट को ठंडा रखने और सही पाचन के लिए खाने के साथ सर्व करें 'मिक्स्ड वेज रायता'
पेट को ठंडा रखने और सही पाचन के लिए खाने के साथ सर्व करें 'मिक्स्ड वेज रायता'

विधि :

दही फेंट कर उसमें सभी सब्जियां मिलाएं। नमक, काला नमक, चीनी, जीरा और काली मिर्च मिलाएं। एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। सरसों डालकर चटकाएं। आंच से उतारकर हल्का ठंडा होने पर दही मिश्रण डालें। हरी मिर्च डालकर चलाएं। फिर सर्विंग बोल में डालकर कुछ देर फ्रिज में रखें। हरी धनिया से सजाकर सर्व करें।

Pic credit- Pinterest

chat bot
आपका साथी