पनीर और कॉर्न नहीं इस बार मटर के साथ बनाएं पालक, जो है हर तरह से हेल्दी

आयरन से भरपूर पालक को आप पराठे, पूड़ी, सैलेड, सैंडविच जैसे कई तरीकों से खा सकते हैं। पालक पनीर, कॉर्न पालक और पालक चने का कॉम्बिनेशन तो जरुर खाया होगा आपने लेकिन क्या पालक मटर किया है ट्राय?

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:37 PM (IST)
पनीर और कॉर्न नहीं इस बार मटर के साथ बनाएं पालक, जो है हर तरह से हेल्दी
पनीर और कॉर्न नहीं इस बार मटर के साथ बनाएं पालक, जो है हर तरह से हेल्दी

विधि :

पालक धोने के बाद ढककर धीमी आंच पर उबलने रख दें।
टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और उबले हुए पालक को बारीक पीस लें।
कड़ाही में एक टेबलस्पून तेल जालकर गरम करें। उसमें हींग व जीरा डाल दें। जीरा भुनने पर हल्दी पाउडर और टमाटर का पेस्ट डाल दें।
मसाले को तब तक भूनें, जब तक कि वह तेल न छोड़ने लगे। इस मसाले में उबले हुए मटर के दाने डालकर दो मिनट तक भूनें।
एक छोटी कड़ाही में तेल गरम करें। उसमें बेसन भूनें। बेसन के भूरा होने पर उसको टमाटर व मटर के भुने हुए मसाले और पालक के पेस्ट में मिलाएं।
पानी डालकर अच्छी तरह सब्जी मिलाएं। उबाल आने तक सब्जी पकने दें। गैस बंद करने के बाद सब्जी में गरम मसाला डालकर कर मिला दें।
गरमागरम मटर पालक करी को चपाती, परांठा, नान या चावल के साथ सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, vegecravings

chat bot
आपका साथी