गुजरात या मुंबई जाने की नहीं जरूरत, अब घर पर ही बनाएं यहां की मशूहर 'पैटीस'

बहुत ही बेसिक चीज़ों से तैयार होने वाली फराली पैटीस वैसे तो गुजरात की फेमस डिश है लेकिन इसे मुंबई में भी बहुत चाव के साथ खाया जाता है। तो आइए जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:04 AM (IST)
गुजरात या मुंबई जाने की नहीं जरूरत, अब घर पर ही बनाएं यहां की मशूहर 'पैटीस'
गुजरात या मुंबई जाने की नहीं जरूरत, अब घर पर ही बनाएं यहां की मशूहर 'पैटीस'

विधि :

सभी ड्रायफ्रूट्स को 1-2 मिनट अलग-अलग भून लें और फिर सबको मिक्सर जार में डालकर पीस लें। इसमें साथ ही साथ हरी मिर्च, अमचूर या नींबू, हरी मिर्च, नमक भी मिला लें और अलग रख दें।
आलू को उबाल कर छीलने के साथ अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें अरारोट पाउडर, नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अरारोट पाउडर की जगह आप चावल के आटे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अब इसके छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं।
लोई के बीच में जगह बनाएं और उसमें मूंगफली वाला मिक्सचर भरकर चारों तरफ से उसे लॉक कर दें। इसे अपने मनपसंद आकार में भी आप बना सकते हैं।
बाकी बचे हुए बॉल्स को भी ऐसे ही तैयार कर लें।
पैन में तेल गर्म करें और उसमें इन बॉल्स को डीप या शैलो अपने हिसाब से फ्राई कर लें।
इसे आप खट्टी-मीठी, तीखी पुदीने की चटनी किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं।


Pic credit- Pinterest, flavoursofmumbai

chat bot
आपका साथी