फ्लेवर्ड कोकोनट इडली है हेल्दी ब्रेकफास्ट का बेस्ट ऑप्शन

अगर आप नाश्ते में खाने के लिए कुछ हेल्दी ऑप्शन सोच रही हैं तो कोकोनट इडली करें ट्राय। सेहत और स्वाद दोनों ही मामलों में ये है बेस्ट।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 10:07 AM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 10:07 AM (IST)
फ्लेवर्ड कोकोनट इडली है हेल्दी ब्रेकफास्ट का बेस्ट ऑप्शन
फ्लेवर्ड कोकोनट इडली है हेल्दी ब्रेकफास्ट का बेस्ट ऑप्शन

विधि :

नॉनस्टिक कड़ाही में राई दाना, हींग और साउथ इंडियन मसाला डालकर 4-5 इडली डालकर निकालें। यह लाल रंग की हो जाएगी। अब हरे रंग के लिए कड़ाही में तेल डालें। उसमें राई, हींग और करी पत्ते का पेस्ट डालकर थोड़ी इडली डालें और निकालें। इडली को पीला रंग देने के लिए तेल, राई दाना, हींग, हल्दी, नमक और नींबू डालकर बाकी बची इडलियां डालकर निकाल लें। अब सभी रंग की इडलियों को टूथपिक में लगाकर सेट करें। अगर आपके पास मिनी इडली स्टैंड नहीं है तो नॉर्मल साइज़ वाली इडली बनाएं।
न्यूट्रिशनल वैल्यू
प्रोटीन : 18 ग्राम
फैट : 26 ग्राम
कैलर : 685 किलोकैल


chat bot
आपका साथी