फाइबर, विटामिन बी, सी, और प्रोटीन सहित अनेक पोषक तत्वों से भरपूर है ये स्नैक 'चना चूरा'

बिहार में अधिकांश घरों में अक्सर रविवार को या शाम के नाश्ते में बनने वाला चना चूरा सेहत और स्वाद से भरपूर होता है। इसमें फाइबर, विटामिन बी, सी, और प्रोटीन सहित अनेक पोषक तत्व होते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 10:55 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 10:55 AM (IST)
फाइबर, विटामिन बी, सी, और प्रोटीन सहित अनेक पोषक तत्वों से भरपूर है ये स्नैक 'चना चूरा'
फाइबर, विटामिन बी, सी, और प्रोटीन सहित अनेक पोषक तत्वों से भरपूर है ये स्नैक 'चना चूरा'

विधि :

प्रेशर कुकर को आंच पर चढ़ाएं। इसमें तीन-चार चम्मच तेल डालें, जब यह गर्म हो जाए तो इसमें तीन साबुत लाल मिर्च, तीन छोटी इलायची, तेज पत्ता, जीरा डालकर भूनें। इसमें प्याज डालकर तब तक भूनें जब तक यह सुनहरा भूरा न हो जाए। फिर इसमें चना, जीरा पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर, दरदरी लाल मिर्च, देगी मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से भूनें जिससे सारे मसाले चने में लिपट जाएं। फिर इसमें तीन लौंग, चार-छह साबुत काली मिर्च, दो हरी मिर्च बीच से कटी, तीन टमाटर कटे हुए, पांच कली लहसुन बारीक कटी, कटी अदरख मिलाएं और थोड़ी देर तक भूनें। फिर पानी और स्वादानुसार नमक डालकर थोड़ी देर खुला पकने दें, जब उबाल आने लगे तब प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाकर मध्यम आंच पर दो-तीन सीटी आने तक पकाएं। दूसरी ओर एक कड़ाही आंच पर चढ़ाएं और इसमें घी डालकर पोहा या चूरा भून लें। चूरा प्लेट में निकाल लें और दूसरी प्लेट में चना निकालकर नींबू और प्याज से सजाकर गर्मागर्म परोसें।

Pic credit- Pinterest, 1.envato.market

chat bot
आपका साथी