कुछ हल्का-फुल्का खाने का हो मन, तो झटपट से बनने वाली 'ब्रेड भजिया' है बेहतरीन ऑप्शन

ब्रेड से बनने वाली ज्यादातर रेसिपीज़ टेस्टी तो होती ही है साथ ही इन्हें बनाना भी बहुत मुश्किल नहीं होता। तो आज हम जानेंगे ब्रेड भजिया बनाने की रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:33 PM (IST)
कुछ हल्का-फुल्का खाने का हो मन, तो झटपट से बनने वाली 'ब्रेड भजिया' है बेहतरीन ऑप्शन
कुछ हल्का-फुल्का खाने का हो मन, तो झटपट से बनने वाली 'ब्रेड भजिया' है बेहतरीन ऑप्शन

विधि :

ब्रेड स्लाइस के किनारों को हटा दें।
फिर एक मिक्सिंग बाउल में ब्रेड और सभी इंग्रेडिएंट्स डालकर उसमें एक चौथाई कप पानी डालते हुए अच्छी तरह से मिक्स करके गाढ़ा बैटर बना लें।
फिर नॉन-स्टिक कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें टीस्पून की हेल्प से ब्रेड के बैटर को कड़ाही में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक मीडियम आंच पर डीप फ्राई कर लें। फिर मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।

Pic credit- tarladalal, pinterest

chat bot
आपका साथी