डेजर्ट में बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और यूनिक, तो ट्राई करें आसान सी कोकोनट रबड़ी

मीठा खाने का शौक किसे नहीं होता। हालांकि, हर बार एक ही तरह का मीठा खाकर मन ऊब जाता है। अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं और अकसर खाने के बाद आपका मन भी मीठा खाने को ललचाता है, जो इस बार आप टेस्टी कोकोनट रबड़ी बना सकते हैं।

By Harshita SaxenaEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2024 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 07:14 PM (IST)
डेजर्ट में बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और यूनिक, तो ट्राई करें आसान सी कोकोनट रबड़ी
डेजर्ट में बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और यूनिक, तो ट्राई करें आसान सी कोकोनट रबड़ी

विधि : सबसे पहले एक छोटे कटोरे में 10-15 काजू गर्म पानी में भिगो दें। इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें।इस बीच, एक पैन लें और उसमें फुल क्रीम दूध डालें। इसे तब तक गर्म करते रहें जब तक इसमें उबाल न आ जाए।जब ऐसा हो जाए तो आंच धीमी कर दें और दूध को 3/4 मात्रा होने तक पकाते रहें। ध्यान रखें कि इसे चलाते रहें ताकि यह पैन से चिपके नहीं।इस समय, दूध में केसर के धागे और खोया मिलाएं। इसे कुछ मिनटों तक चलाते रहें और जो भी पैन के किनारे चिपक जाए उसे निकाल दें। एक मिक्सर लें और भीगे हुए काजू को बारीक पेस्ट बनने तक ब्लेंड करें।अब मिश्रण में चीनी और कसा हुआ नारियल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं और तब तक चलाते रहें जब तक दूध गाढ़ा न होने लगे। इसमें काजू का पेस्ट मिलाएं और इसे तब तक पकाते रहें जब तक इसका कच्चापन खत्म न हो जाए।इस मिश्रण में कुटी हुई इलायची डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं। आंच से उतारें और ठंडा होने दें।नारियल रबड़ी को सर्विंग बाउल में डालें और गुलाब की पंखुड़ियों और कटे हुए मेवों से सजाएं। और वोइला!आपकी नारियल रबड़ी सर्व के लिए तैयार है। आप इसे जलेबी या गुलाब जामुन के साथ परोस सकते हैं।

chat bot
आपका साथी