चॉकलेट चिप स्कोन

बच्चों से लेकर बड़ों तक को भाएगी चॉकलेट चिप स्कोन, जानिए इसकी क्विक रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 04:37 PM (IST)
चॉकलेट चिप स्कोन
चॉकलेट चिप स्कोन

विधि :

अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
बोल में ओटमील, चीनी, बेकिंग पाउडर, नमक, मक्खन और चॉकलेट चिप्स को अच्छी तरह मिलाएं।
अब इसमें क्रीम, अंडा, वैनिला एक्स्ट्रैक्ट और लाल कलर डालकर मुलायम आटा गूंध लें।
इसे मोटा बेल लें। फिर हार्ट शेप के आकार के कुकी कटर से इसे काट लें।
अब इसे बेकिंग शीट पर रखें। ऊपर से एक टेबलस्पून हेवी क्रीम डालें और 16-18 मिनट के लिए बेक करें।
तैयार है चॉकलेट चिप्स स्कोन।

chat bot
आपका साथी