हेल्दी और टेस्टी चेरी टमैटो ब्रुश्शैटा रेसिपी

कुछ अच्छा और स्पेशल खाने का मन हो तो ब्रुश्शैटा अच्छा ऑप्शन है। बच्चों के लिए बनाना हो तो फलों या चीज़ की टॉपिंग करें। एक्स्ट्रा कैलरीज़ से बचने के लिए इसे सब्जि़यों के साथ बनाएं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 04:17 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 04:17 PM (IST)
हेल्दी और टेस्टी चेरी टमैटो ब्रुश्शैटा रेसिपी
हेल्दी और टेस्टी चेरी टमैटो ब्रुश्शैटा रेसिपी

विधि :

सबसे पहले चेरी टमैटो को बारीक टुकड़ों में काट लें। इसे बोल में निकालें। इसे बीच में से दो टुकड़ों में काटकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सारी सामग्री डालकर इन्हें एक साथ मिलाएं। ग्रिल पैन में फ्रेंच या इटैलियन मल्टीग्रेन ब्रेड की स्लाइसेज़ को 2-3 मिनट टोस्ट करें।इस पर लहसुन डालें। ऊपर से चेरी टमैटो की टॉपिंग्स सजाएं और तुरंत सर्व करें। प्लेट की साइड में चेरी टमैटो और धनिया पत्ती से गार्निश करें। हेल्दी ट्विस्ट के लिए टॉपिंग्स में फेटा चीज़ और ऑलिव्स को मिलाना न भूलें। आमतौर पर बच्चे फ्रूट्स खाने से मना कर देते हैं तो उन्हें फ्रेंच ब्राउन ब्रेड की स्लाइस पर पीनट बटर, चॉकलेट सॉस या गार्लिक स्प्रेड लगाकर उसके ऊपर सीज़नल फलों को बारीक काटकर उन्हें दें। नॉन वेजटेरियन हैं तो श्रेडेड चिकेन या टूना फिश से टॉपिंग्स बनाएं। अगर मशरूम से एलर्जी न हो तो पीनट बटर के साथ बारीक कटे मशरूम और स्प्रिंग अनियन से टॉपिंग्स बनाएं। इसके अलावा इसमें फेटा चीज़ ऐड करें।

chat bot
आपका साथी