नूडल्स से तैयार बहुत ही टेस्टी रेसिपी है 'चीज़ नूडल्स कटलेट्स', जो आएगा हर किसी को पसंद

नूडल्स बच्चों की तो फेवरेट डिश होती ही है, लेकिन बड़े भी इसे काफी शौक से खाते हैं। अगर इनको कुछ ट्विस्ट देकर और भी टेस्टी बना दिया जाए, तो कोई भी इनको न नहीं कह पाएगा।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 12:14 PM (IST)
नूडल्स से तैयार बहुत ही टेस्टी रेसिपी है 'चीज़ नूडल्स कटलेट्स', जो आएगा हर किसी को पसंद
नूडल्स से तैयार बहुत ही टेस्टी रेसिपी है 'चीज़ नूडल्स कटलेट्स', जो आएगा हर किसी को पसंद

विधि :

चीज़ नूडल्स कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में नूडल्स, हरा प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, गाजर, टमाटर, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च पाउडर और चीज़ डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इस मिक्सचर को छह पार्ट्स में डिवाइड कर लें। इसके बाद इनसे मनपसंद शेप में कटलेट्स बना लें। इसके बाद इन कटलेट् को एक-एक करके ब्रेड क्रंब्स में अच्छी तरह से चारों ओर से कोट कर लें।
एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, तब मीडियम आंच पर इसमें थोड़े-थोड़े कटलेट डालकर उनको चारों तरफ से पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें।
अब इन कटलेट्स को टिशू पेपर लगी प्लेट में निकालें और टोमैटो केचअप या अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, funfoodfrolic

chat bot
आपका साथी