मिनटों में बनने वाली बहुत ही हेल्दी सब्जी है 'चौलाई की भुजिया', यहां जानें इसकी क्विक रेसिपी

मार्केट में अब तरह-तरह के साग मिलने शुरू हो चुके हैं। पालक और सरसों के अलावा चौलाई भी एक बहुत ही बेहतरीन साग है, जो न सिर्फ झटपट बन जाती है बल्कि बहुत हेल्दी भी होती है।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Sep 2022 12:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2022 12:00 PM (IST)
मिनटों में बनने वाली बहुत ही हेल्दी सब्जी है 'चौलाई की भुजिया', यहां जानें इसकी क्विक रेसिपी
मिनटों में बनने वाली बहुत ही हेल्दी सब्जी है 'चौलाई की भुजिया', यहां जानें इसकी क्विक रेसिपी

विधि :

- पैन में तेल गरम करें।
- गरम होते ही इसमें कटे हुए लहसुन, साबुत लाल मिर्च का तड़का लगाएं। तड़का धीमी आंच पर लगाएं वरना मिर्च जल जाएगी और फिर स्वाद अच्छा नहीं आएगा।
- इसके बाद इसमें चौलाई भाजी डालें और 10-12 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। भाजी जब थोड़ी पक जाए तब इसमें नमक डालें जिससे इसकी मात्रा सही रहे।
- रोटी या चावल के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
न्यूट्रिशन से भरपूर है यह सब्जी
झटपट से तैयार होने वाली इस सब्जी में कई तरह के न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं। कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट, सैचुरेटेड फैट, सोडियम, पोटैशियम, फाइबर, विटामिन ए, सी के साथ कैल्शियम और आयरन भी मौजूद होता है।

Pic credit- whiskaffair/Pinterest

chat bot
आपका साथी