मां के भोग के लिए ऐसे तैयार करें प्रसाद

मां के भोग के लिए ऐसे तैयार करें प्रसाद

By Edited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 01:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jul 2017 11:25 AM (IST)
मां के भोग के लिए ऐसे तैयार करें प्रसाद
मां के भोग के लिए ऐसे तैयार करें प्रसाद

विधि :

सूखे काले चने के लिए सामग्री

काले चनो को साफ करके धो लीजिये और 5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। भीगे हुए चनो को धोकर 1 कुकर में डाल दें उसमें थोड़ा सा नमक और 1 गिलास पानी डालकर उबाल लें। जब चने उबल जाए तो उसका पानी निकाल दें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा डाल दें जब जीरा भुन जाए तो उसमें सूखा धनिया और लाल मिर्च डालकर चने भी डाल दें। 5 मिनट ढककर पकने दें। अब इसमें अमचूर पाउडर, अदरक का लच्छा और हरा धनिया डालकर मिला दें।

सूजी का हलवा

आंच पर कड़ाही रखकर उसमें घी डाल दें। जब घी गरम हो जाये तो उसमें सूजी डालकर लगातार चलाते हुए भून लें। जब खुश्बू आने लगे तो सूजी को एक प्लेट में निकाल लें।

अब उसी कड़ाही में पानी और चीनी डालकर गरम करें, जब पानी में चीनी घुल जाए तो उसमें भुनी हुई सूजी डालकर चलाते रहे। 2 मिनट ढककर पकने दें। अब बारीक कटे सूखे मेवे से सजाकर सर्व करें।

पूड़ी

आटे में देसी घी और पानी मिलाकर थोड़ा टाइट आटा गूंथ लें। अब इसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर तेल लगाकर बेल लें। कड़ाही में रिफाइंड तेल गरम करें और बेल कर रख गयी पूडिय़ा तल लें।

नोट: उ.भारत में नवरात्र के अवसर पर अष्टमी और नवमी के दिन ये चने पूड़ी और हलवे के साथ प्रसाद के रूप में बनाये जाते हैं।

chat bot
आपका साथी