Butter Coffee: बोर हो गए हैं एक ही स्टाइल की कॉफी पीकर, तो बनाएं ये टेस्टी कॉफी

कई लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं, ताकि वे फ्रेश और एक्टिव महसूस कर सकें। लेकिन अगर आप भी रोज रोज एक ही तरह की कॉफी पीकर बोर हो गए हैं, तो हम आपके लिए स्पेशल कॉफी रेसिपी लाए हैं, जिसे पीकर आप खुश हो जाएंगे। इसे बटर कॉफी कहते हैं। जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी।

By Swati SharmaEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2024 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2024 07:20 PM (IST)
Butter Coffee: बोर हो गए हैं एक ही स्टाइल की कॉफी पीकर, तो बनाएं ये टेस्टी कॉफी
Butter Coffee: बोर हो गए हैं एक ही स्टाइल की कॉफी पीकर, तो बनाएं ये टेस्टी कॉफी

विधि : एक पैन में पानी और कॉफी पाउडर डालें और उबाल आने दें।एक बड़े कटोरे में नारियल का तेल, मक्खन, एक चुटकी दालचीनी पाउडर और ब्रू की हुई कॉफी डालें। सभी चीजों को एक साथ मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का उपयोग करें।इसके लिए आप मिक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बैचों में 3-4 मिनट के लिए ब्लेंड करें। कॉफी झागदार और मलाईदार हो जाएगी।आपकी बटर कॉफ़ी परोसने के लिए तैयार है।Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी