भागदौड़ भरी सुबह में हेल्दी नाश्ते का बेहतरीन ऑप्शन है 'ब्रेड पोहा'

सुबह का नाश्ता हो या शाम को, ब्रेड पोहा आप किसी भी वक्त बना सकती है। आइए जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 02:59 PM (IST)
भागदौड़ भरी सुबह में हेल्दी नाश्ते का बेहतरीन ऑप्शन है 'ब्रेड पोहा'
भागदौड़ भरी सुबह में हेल्दी नाश्ते का बेहतरीन ऑप्शन है 'ब्रेड पोहा'

विधि :

कढ़ाई में तेल गर्म करें। अब इसमें जीरा, राई और करी पत्ता डालकर तड़काएं। अब इसमें बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च को डालकर प्याज के सुनहरा होने तक भुनें। इसके बाद इसमें टमाटर, मूंगफली के दाने डाल दें। 2 मिनट भनने के बाद सारे मसाले डाल दें। टमाटर को सॉफ्ट होने तक पकाएं। टमाटर जब पक जाएं तब इसमें ब्रेड के छोटे टुकड़े कर डालें और 2 मिनट और पकाएं। तैयार है ब्रेड पोहा, जिसे आप ब्रेकफास्ट के अलावा शाम के स्नैक्स में भी सर्व कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी