पेट दर्द करने लगी है शाम की हल्की भूख, तो इस विधि से झटपट तैयार करें भाकरवड़ी चाट

शाम होते ही अक्सर हल्की भूख सताने लगती है। ऐसे में कुछ ऐसा मिल जाए, जो टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी हो, तो बात ही अलग होती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिसे अकसर शाम होते ही भूख सताने लगती है, तो आज हम आपके लिए लाए हैं मिनटों में तैयार होने वाली टेस्टी भाकरवड़ी चाट की रेसिपी।

By Harshita SaxenaEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2024 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 06:27 PM (IST)
पेट दर्द करने लगी है शाम की हल्की भूख, तो इस विधि से झटपट तैयार करें भाकरवड़ी चाट
पेट दर्द करने लगी है शाम की हल्की भूख, तो इस विधि से झटपट तैयार करें भाकरवड़ी चाट

विधि : सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में भाकरवड़ी को प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, खीरा, आलू, मिर्च पाउडर और चाट मसाला के साथ मिलाएं।अब इसे अच्छी तरह मिलाएं और फिर शहद, नींबू का रस और कुरमुरा डालें।अब इस मिश्रण में एक चौथाई कप सेव और कटी हुई धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें स्वाद के अनुसार नमक मिलाएं।अंत में एक सर्विंग बाउल में इसे डालें और बचे हुए सेव और धनिए की पत्तियों से गार्निश कर इसका आनंद उठाएं।

chat bot
आपका साथी