ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी मील के साथ सर्व कर सकते हैं 'बेसन के पत्तौड़'

बेसन के पत्तौड़ एक पारंपरिक व्यंजन है। यह खाने में जितना स्वादिष्ट है, बनाने में उतना ही आसान भी। इसे ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी मिल के साथ सर्व कर कर सकते हैं, जानिए इसकी आसान विधि।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 12:30 PM (IST)
ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी मील के साथ सर्व कर सकते हैं 'बेसन के पत्तौड़'
ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी मील के साथ सर्व कर सकते हैं 'बेसन के पत्तौड़'

विधि :

सबसे पहले एक कड़ाही में बेसन और पानी मिलाते हुए पतला घोल तैयार करें।
इसमें थोड़ा, नमक, लाल मिर्च और हल्दी पाउडर मिलाएं।
अब धीमी आंच पर कड़ाही रखकर पकाएं।
इस घोल में 2 टीस्पून तेल, जीरा और अजवाइन डालकर धीरे-धीरे हिलाएं। जब यह घोल हलवे की कंसिस्टेंसी पर आ जाए तो गैस बंद कर दें। एक बड़ी थाली को उल्टा करें। अब इस पर बेसन का मिश्रण डालकर फैला दें।
अच्छी तरह ठंडा हो जाने पर इन पत्तौड़ को मनपसंद आकार में काटें।
एक कड़ाही में तेल डालें। इसमें राई, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर चलाएं। अब इन पत्तौड़ के पीसेज़ को इसमें डालकर छौंक लगाएं। इन तड़के वाले पत्तौड़ को हरी चटनी के साथ सर्व करें।
टिप्स
बेसन के मिश्रण को थाली पर डालने से पहले थाली पर अच्छी तरह घी या तेल लगा लें। इससे बेसन थाली पर चिपकेगा नहीं, जिससे बेसन के पत्तौड़ के पीसेज़ करने में आसानी होगी। ध्यान दें पूरी तरह ठंडा हो जाने पर ही इसके पीसेज़ करें।

Pic credit- mytastycurry

chat bot
आपका साथी