डाइटिंग के दौरान थोड़ी चीटिंग में उठाएं 'बेक्ड एपल विद सिनामन' का लुत्फ

आपने सेब से बनी फिरनी या फ्रूट क्रीम का आनंद तो जरूर लिया होगा। लेकिन क्या आपने सेब को बेक व स्टफ्ड करके खाया है। अगर नहीं तो सेब की ये बेक्ड लाजवाब डिश करें ट्राय।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 09:07 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 09:07 AM (IST)
डाइटिंग के दौरान थोड़ी चीटिंग में उठाएं 'बेक्ड एपल विद सिनामन' का लुत्फ
डाइटिंग के दौरान थोड़ी चीटिंग में उठाएं 'बेक्ड एपल विद सिनामन' का लुत्फ

विधि :

सेब को अच्छी तरह धोकर काटें। चाकू की मदद से बीज निकालें। स्टफिंग के लिए बोल में किशमिश, ब्राउन शुगर और दालचीनी मिलाएं। बीज के खाली हिस्से में स्टफिंग भरें। सेब के दोनों हिस्सों को जोड़ दें। अवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें। बेकिंग ट्रे पर सभी सेब रखें। ऑयल का स्प्रे करें। करीब 25 मिनट तक बेक कर सर्व करें।

शेफ टिप्स

बेक्ड एपल के साथ मेपल सीरप, आइसक्रीम, फ्रोजन योगर्ट या व्हिप्ड क्रीम के साथ भी परोस सकते हैं। इससे इस डिश में एक यूनीक टेस्ट जुड़ जाएगा और साथ ही थोड़ी कैलोरीज भी बढ़ जाएगी।

शेफ पंकज झा (रैडिसन, कनॉट प्लेस)

Pic credit- Pinterest

chat bot
आपका साथी