मौसम का मजा कर देगा दोगुना ये 'बेक्ड आलू विद लेमन'

बारिश में पकौड़े खाना तो अच्छा लगता है लेकिन सेहत के लिए ये सेहत के लिए सही नहीं तो क्यों न कुछ ऐसा बनाएं जो इन दोनों के हिसाब से हो बेस्ट। जानेंगे ऐसी एक डिश।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 10:41 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 10:41 AM (IST)
मौसम का मजा कर देगा दोगुना ये 'बेक्ड आलू विद लेमन'
मौसम का मजा कर देगा दोगुना ये 'बेक्ड आलू विद लेमन'

विधि :

आलू को बीच से थोड़ा सा चीरा लगाएं। पूरा नहीं काटना है। अब इसे उबलते पानी में 7-10 मिनट तक डाल देंगे। आलू को पानी से निकालकर अलग रख दें थोडी देर के लिए। अब एक बाउल में मक्खन और नींबू का रस मिक्स करें और इसे आलू पर डाल देंगे। साथ ही कूटी हुई काली मिर्च और नमक भी डाल देंगे। ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें। अब कम से कम 25 मिनट तक इसे ओवन में बेक कर लेंगे। तैयार है आलू और लेमन जूस से तैयार टेस्टी डिश।

chat bot
आपका साथी