ग्लूटेन फ्री 'मसूर दाल कटलेट' है हेल्थ कॉन्सियस लोगों के लिए बेहतरीन डिश

मसूर दाल कई मायनों में हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। तो आप इसे दाल के अलावा कटलेट के रूप में भी खा सकते हैं। जानेंगे इसकी रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:06 PM (IST)
ग्लूटेन फ्री 'मसूर दाल कटलेट' है हेल्थ कॉन्सियस लोगों के लिए बेहतरीन डिश
ग्लूटेन फ्री 'मसूर दाल कटलेट' है हेल्थ कॉन्सियस लोगों के लिए बेहतरीन डिश

विधि :

मसूर दाल कटलेट के लिए दाल को 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
फिर इसे मिक्सर में डालकर फाइन पेस्ट बना लें। पैन में दो चम्मच तेल डालकर गर्म करें। अब उसमें जीरा और हींग डालें। फिर प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। फिस इसमें मसूर दाल का पेस्ट डालें। धीमी आंच पर हल्का गुलाबी होने तक पकाएं साथ ही इससे इसका एक्सट्रा पानी भी निकल जाएगा। अब इसमें बचे हुए प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट, धनिया, मसाले और नमक डाल दें। बेकिंग ट्रे को ग्रीस करें। अब इसमें दाल के मिक्सचर को फैलाएं। उसे बहुत पतला नहीं करना। फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें। अच्छे से सेट होने के बाद इसे स्क्वेयर शेप में काट लें। जब भी खाने का दिल करे इसे तेज गर्म तेल में शैलो फ्राई कर लें। एब्जॉर्बेंट पेपर पर निकालें जिससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए। हरी चटनी के साथ मसूर दाल कटलेट को सर्व करें।

Pic credit- funfoodfrolic, Pinterest

chat bot
आपका साथी