दही वाली लौकी

By Edited By: Publish:Wed, 12 Nov 2014 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 Nov 2014 04:36 PM (IST)
दही वाली लौकी

विधि :

लौकी को धोकर सुखा लीजिये, इसे छीलकर इसके डंठल काट दीजिए। लौकी को एक समान बडे़ टुकडों में 1-1/2 इंच के टुकड़े में काट कर तैयार कर लीजिए, अगर लौकी में बीज हों तो उन्हें हटा दीजिये।

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल के अच्छे से गरम होने पर लौकी डालिये और हल्के ब्राउन होने पर निकाल लीजिए, और बाकी बची हुई लौकी को भी इसी तरह से तल कर तैयार कर लीजिए।

सब्जी बनाने के लिये दूसरे पैन में 1-2 टेबल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, तेल गर्म होने पर इसमें जीरा और हींग डाल दीजिये, जीरा भूनने पर इसमें दरदरा कुटा हुआ गरम मसाला डाल दीजिये। हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर भून लीजिए। लाल मिर्च पाउडर और दही डाल दीजिए। मसाले को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए तब तक भूनिये जब तक कि इसमें उबाल न आ जाए।

अब इसमें सौंफ पाउडर, अदरक पाउडर, हरी मिर्च डाल दीजिए मसाले में अच्छे से उबाल आने पर और मसाले से तेल अलग होने तक मसाला भून लीजिये, अब इसमें आधा कप पानी डाल दीजिए और एक बार फिर से लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक इसमें उबाल न आ जाए। ग्रेवी में उबाल आने पर इसमें नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए। अब इस ग्रेवी में तली हुई लौकी डाल दीजिए। सब्जी को ढककर 3-4 मिनट के लिए पकने दीजिए। दही लौकी सब्जी बन कर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए।

दही वाली लौकी सब्जी को चपाती, परांठे या चावल किसी के भी साथ परोसिये और खाइये।

chat bot
आपका साथी