व्रत (उपवास) के व्यंजन: कुट्टू की पकौड़ी

व्रत (उपवास) के व्यंजन: कुट्टू की पकौड़ी

By Edited By: Publish:Sat, 17 Mar 2007 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Sep 2017 12:20 PM (IST)
व्रत (उपवास) के व्यंजन: कुट्टू की पकौड़ी
व्रत (उपवास) के व्यंजन: कुट्टू की पकौड़ी

विधि :

कद्दू और आलू को छीलकर कस लें। कुट्टू के आटे में पानी डालकर पकौड़ी के घोल की तरह गाढ़ा घोल लें, इस घोल में अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और नमक मिलाएं। साथ ही कसा हुआ आलू और कद्दू भी डाल दें।

कड़ाही में घी गर्म करें, जब घी गर्म हो जाये तो उसमें इस घोल की छोटी-छोटी पकौडि़या डालकर तल लें। हरे धनिये की चटनी के साथ परोसें।

chat bot
आपका साथी