व्रत में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पिएं 'केसर बादाम मिल्कशेक'

व्रत में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए लिक्विड लेना भी बहुत जरूरी होता है। ऐसे में बार-बार पानी पीने की जगह आप शेक और स्मूदी को शामिल करें। तो आज सीखेंगे केसर बादाम मिल्कशेक बनाना।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 01:16 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 01:16 PM (IST)
व्रत में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पिएं 'केसर बादाम मिल्कशेक'
व्रत में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पिएं 'केसर बादाम मिल्कशेक'

विधि :

थोड़े से गर्म पानी में बादाम और पिस्ता को भिगो दें।
अब बादाम और पिस्ता को छीलकर दो टेबलस्पून दूध के साथ पीस लें।
दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं।
दूध के गाढ़ा हो जाने पर उसमें बादाम का पेस्ट, केसर, इलायची और शहद डालें।
मिक्सचर को डालने के बाद थोड़ी देर तक चलाने के बाद उसे फ्रिज में रख दें।
ठंडा हो जाने पर ग्लास में डालकर गुलाब की पंखुड़ियों और पिस्ता से सजाकर सर्व करें।

Pic credit- Pinterest, cookclickndevour

chat bot
आपका साथी