Navratri 2020: शाम की चाय के साथ एन्जॉय करें 'कुट्टू पकौड़े', जानें इसकी क्विक रेसिपी

नवरात्रि व्रत में चाय के साथ बनाना है कुछ चटपटा, तो बनाएं कुट्टू पकौड़े। जो न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि खाने में भी काफी स्वादिष्ट है।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 04:59 PM (IST)
Navratri 2020: शाम की चाय के साथ एन्जॉय करें 'कुट्टू पकौड़े', जानें इसकी क्विक रेसिपी
Navratri 2020: शाम की चाय के साथ एन्जॉय करें 'कुट्टू पकौड़े', जानें इसकी क्विक रेसिपी

विधि :

आलू को छीलकर धोकर काट लें।
अब एक पैन में कटे आलू, सेंधा नमक, कटी हरी मिर्च और कुट्टू का आटा लें।
धीरे-धीरे पानी मिलाएं जिससे घोल बहुत ज्यादा पतला न हो जाए।
कड़ाही में घी गरम करें और इन पकौड़ों को डीप फ्राई कर लें।

Pic Credit- Pinterest

chat bot
आपका साथी