Navratri 2021: उपवास में पहले दिन एनर्जी को बनाए रखने के लिए बनाएं 'साबूदाना थालीपीठ'

Navratri 2021: नवरात्रि में 9 दिन का व्रत हैं तो रोज़ाना वही आलू-टमाटर की सब्जी और पूड़ी की जगह अलग-अलग डिशेज करें ट्राय। तो आज सीखेंगे साबूदाना थालीपीठ बनाना।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:31 PM (IST)
Navratri 2021: उपवास में पहले दिन एनर्जी को बनाए रखने के लिए बनाएं 'साबूदाना थालीपीठ'
Navratri 2021: उपवास में पहले दिन एनर्जी को बनाए रखने के लिए बनाएं 'साबूदाना थालीपीठ'

विधि :

एक बड़े बाउल में सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं। इसे अच्छी तरह गूंध लें। पानी की जरूरत हो तभी मिलाएं, वरना पानी न मिलाएं। नॉनस्टिक पैन के गर्म करें। अब चकले पर एक पॉलीथीन शीट रखें। हाथ पर थोड़ा सा पानी लगाएं। आटे से नींबू के बराबर आटा लें और गोल लोई बना लें। लोई को हाथों से दबाकर चपटा कर लें। अब इसे प्लास्टिक शीट पर रखें। अब इसे हाथ से या बेलन से बेलें।
पॉलीथीन शीट से हटाकर थालीपीठ को तवे पर डाल दें। थालीपीठ के बीच में एक छेद कर दें, जब थालीपीठ का कलर थोड़ा ऊपर से डार्क हो जाए तो इसे पलट दें और दोनों ओर से अच्छी तरह सिक जाने पर इसे प्लेट में निकालें।

Pic credit- cookclickndevour

chat bot
आपका साथी