Singapore Fried Rice: लंच के लिए बनाएं सिंगापोर फ्राइड राइस, बच्चे भी खाएंगे चाव से

Singapore Fried Rice: सिंगापुर फ्राइड राइस एक मसालेदार फ्राइड राइस रेसिपी है जिसे विभिन्न सॉस के साथ बनाया जाता है। सब्जियां और चावल को क्रंची ट्विस्ट देते हुए इसे काफी चटपटा स्वाद दिया जाता है। आप इस डिश को अपने लंच के लिए शामिल कर सकते हैं। यह रही आसान सी रेसिपी-

By Ritu ShawEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2023 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2023 03:15 PM (IST)
Singapore Fried Rice: लंच के लिए बनाएं सिंगापोर फ्राइड राइस, बच्चे भी खाएंगे चाव से
Singapore Fried Rice: लंच के लिए बनाएं सिंगापोर फ्राइड राइस, बच्चे भी खाएंगे चाव से

विधि :

1. चावल को पकाएं और पूरी तरह से ठंडा कर लें।

2. एक कड़ाही में तेल गरम करें, लहसुन को अच्छी महक आने तक भूनें। अब हरे प्याज़, हरी मिर्च और गाजर डालें और कुछ मिनट के लिए टॉस करें।

3. शिमला मिर्च डालें और नमक डालें, सब्जियों के पकने तक भूनें।

4. अब चावल को कड़ाही में डालें और सभी सॉस में डालें। इसे काली मिर्च के साथ सीज़न करें और इसे तब तक टॉस करें जब तक यह मिल न जाए।

5. सिंगापुर फ्राइड राइस तैयार है!

chat bot
आपका साथी